आप सब के लिए अत्यंत ही हर्ष का विषय है की आपने संस्था के इतिहास में सबसे युवा संचालक मंडल चुनकर भेजा है , और इस युवा शक्ति पर आपने अपना जिस तरह से विश्वास व्यक्त किया है , ये अविस्मरणीय पल संस्था के गौरान्वित इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा ,जहाँ से हमें अपनी नयी प्रगति यात्रा प्रारम्भ करना है। हम आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे । इस संस्था के आप सब अंश धारक होने के साथ सहभागीदार हैं, और आप सब की सुविधाओं में और अधिक वृद्धि कैसे की जाये , इस बारे में संचालक मंडल के सहयोग से विचार विमर्श कर लागू किया जायेगा।
धन्यवाद
आपका बसंत कुमार
अध्यक्ष