सदस्यता
- बीएचईएल के सभी स्थायी कर्मचारी संस्था के सदस्य बनने की पात्रता रखते हैं।
- नये सदस्य बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज - सदस्य को अपने सदस्यता आवेदन पत्र जो संस्था की बेव साइट से ही प्राप्त होगा, के साथ पासपोर्ट साइज की 2 फोटो, भेल का पार्ट टू आर्डर की फोटो कॉपी, जाति प्रमाण पत्र (यदि अनु. जाति/अनु. जन जाति/अन्य पिछड़ा वर्ग ) इनमे से है तो, जन्म प्रमाण पत्र, मासिक वेतन की स्व प्रमाणित छायाप्रति।
आवेदन पत्र सुस्पष्ट एवं वांछित जानकारियों के साथ प्रस्तुत करना आवश्यक है।
- सदस्यता प्राप्त करने के पश्चात सदस्य स्वेच्छा से सदस्यता वापस करता है तो उसे पुनः सदस्यता 3 वर्ष बाद ही प्राप्त होगी।
- सदस्य को सदस्यता सम्बन्धी अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना आवश्यक होगा, यदि सदस्य द्वारा जानबूझकर अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने में चूक की जाती है तो उसकी सदस्यता कभी भी समाप्त की जा सकेगी।
- आवश्यक जानकारियां आवेदन पत्र में उपलब्ध है।
- नयी सदस्यता लेते समय आवर्ती जमा की बाध्यता को समाप्त कर स्वेच्छिक कर दिया गया है ये नियम 01.09.2017 से लागू कर दिया गया है !